पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने सिस्टम में फैली करप्शन के खिलाफ कमर कस ली है। भ्रष्ट अफसरों और कर्मचारियों के प्रति एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं। पूर्णिया के कसबा में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पप्पू यादव ने अफसरों को नसीहत दी। उन्होंने कहा कि या तो वो काम करें या फिर पूर्णिया से अपना ट्रांसफर करा लें। इसके लिए मैं 3 महीने दूंगा। अगर फिर भी जनता का काम नहीं होता है तो मैं कानून को हाथ में नहीं लूंगा। बल्कि चौथे महीने दफ्तर में जाकर ताला लगा दूंगा।
लोगों को संबोधित करते हुए सांसद पप्पू यादव ने कहा कि 4 जून को लोकसभा चुनाव परिणाम आते ही कई ऑफिसर ट्रांसफर के लिए अपना चिट्ठी लगा दिए। उन्हें अब यहां काम नहीं करना है। अरे, भाई मैं बाघ थोड़े ही हूं। मैं भी आपका परिवार हूं।
पप्पू यादव ने आगे कहा कि मेरे जीतने से पहले कुछ लोगों ने पूर्णिया में पोस्टिंग कराने के लिए सरकार में बहुत पैसा दिया था। जैसे ही आपके आशीर्वाद से जीत का सर्टिफिकेट मुझे मिला। यही अफसर अब कह रहे हैं, मेरा पैसा लौटा दीजिए। हमें पूर्णिया नहीं जाना है।
पप्पू यादव ने कहा कि अगर आप जमीन का म्यूटेशन कराने या फिर किसी दूसरे विभाग में जाएं। वहां अगर आपसे कोई पैसे मांगे, उसे दे देना। इसके बाद मेरे पास आ जाना। उसने 3 गुना पैसे नहीं लौटाए, तो मेरा नाम बदल देना। ऐसे अफसर पूर्णिया से 3 महीने के अंदर ट्रांसफर करा लें। आप पब्लिक सर्वेंट हैं और मैं पब्लिक रिप्रेजेंटेटिव।
भ्रष्ट अफसरों को चेतावनी देते हुए कहा कि राशन कार्ड में पैसे लिए जाने की बात सुनाई दे रही है। 3 महीने तक अगर राशन कार्ड आपके पास रह गया और आप लोगों को नहीं देते, तो चौथे महीने में आपके दफ्तर में ताला लगा दूंगा। मैं ताकत से नहीं लडूंगा। मेरे पास लड़ने के और कई तरीके हैं। मैं आम आदमी के साथ बेईमानी नहीं होने दूंगा। मेरा आग्रह है ब्लॉक के CO, कर्मचारियों से आप ब्रोकर से बात करना बंद कर दें। आपका मोबाइल नंबर या आपके बगल वाले का मोबाइल नंबर पर मेरी नजर है।
मैं सत्ता के लिए अपने विचारधारा नहीं बदलूंगा। ऐसा नेता कर सकते हैं, यह नेताओं की फितरत हो सकती है, पप्पू यादव की नहीं। अगर आपके साथ किसी दफ्तर में कुछ गलत हो, तो मैं आगे आऊंगा। आपके लिए आवाज उठाऊंगा। मैं अगर आवाज दूं तो आप सारे काम छोड़कर ट्रैक्टर उठाकर मेरे पास चले आना। इतने लोग हो कि जमीन पर जगह नहीं बचनी चाहिए। मैं आपको तभी आवाज लगाऊंगा, जब आपके अधिकार को कोई कुचलने की कोशिश करेगा।
पप्पू यादव बोले-अब मैं साथ हूं
पप्पू यादव ने आगे कहा कि कोई भी चिकित्सक आपके मरीज को हायर सेंटर रेफर करे तो आप सिलीगुड़ी न जाएं। आपका इलाज यहां न हो पाए तो आप मुझसे संपर्क करें। आगे की जिम्मेदारी मेरी होगी। उसका इलाज कहां और कैसे कराई जाए। IGMS में उसका इलाज हो या किसी दूसरी जगह। अब मैं साथ हूं। आपको कुछ सोचने की जरूरत नहीं। मैं कोशिश करूंगा कि सिलीगुड़ी से राजधानी ट्रेन अररिया वाया पूर्णिया जंक्शन होते हुए कटिहार से दिल्ली जाए। मुझे सभी चीजों का ख्याल है।
पूर्णिया में जल्द खुलेगा वाटर पार्क
अररिया से जलालगढ़ वाले इलाके में फैक्ट्री स्थापित की जाएगी। वे इसमें लगे हुए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों की मांग है कि पूर्णिया में एक वॉटर पार्क हो। जमीन को लेकर बातचीत पूरी हो चुकी है। बेहद जल्द इसकी शुरुआत की जाएगी। वहीं, कार्यक्रम को लेकर कसबा पूर्व प्रमुख मो इरफान आलम ने कहा कि पप्पू यादव को पूर्णिया का सांसद बनाने के लिए वे और उनके जैसे सभी कार्यकर्ता दिन रात मेहनत कर रहे थे। उनकी जीत से सभी की मेहनत सफल हुई। इसे लेकर आज अभिनन्दन समारोह रखा गया था। इसके माध्यम से कसबा विधानसभा की समस्याओं से नवनिर्वाचित सांसद को अवगत कराया गया।