सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र में मंगलवार को पुलिस अभिरक्षा में ले जाए जा रहे एक आरोपी की ग्रामीणों ने बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना के समय मौके पर एसडीओ आलोक रॉय और डीएसपी मुकेश कुमार ठाकुर भी मौजूद थे।
दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप
आरोपी धीरेंद्र शाह उर्फ धीरू, भटपुरा गांव का निवासी है। ग्रामीणों का आरोप है कि उसने अन्य लोगों के साथ मिलकर महिला के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी थी। मंगलवार को पुलिस आरोपी को अभिरक्षा में लेकर ले जा रही थी। इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों की भीड़ ने उस पर टूट पड़ी। पुलिस के सामने ही उसकी जमकर पिटाई कर दी।
पुलिस और ग्रामीणों के बीच भिड़ंत
इस दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच जमकर धक्का-मुक्की और झड़प भी हुई। हालात इतने बेकाबू हो गए कि पुलिस कर्मियों को अपनी जान बचाने के लिए सर्विस पिस्टल तक लहरानी पड़ी। भीड़ के हिंसक रवैये के बीच कई पुलिसकर्मी मामूली रूप से घायल भी हो गए।
तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह पुलिस अभिरक्षा में आरोपी को भीड़ से बचाने की कोशिश कर रही थी। सिमरी बख्तियारपुर थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार ठाकुर अपने दलबल के साथ आरोपी को भीड़ के चंगुल से निकालकर सुरक्षित बाहर ले जाने की जद्दोजहद करते दिखे।