भागलपुर: निगरानी टीम ने भ्रष्टाचार के आरोप में अधिप्राप्ति मैनेजर शहीद राजा को एक लाख पांच हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा। परिवादी अलौली हरिपुर क्रिया का रहने वाला परमानंद भगत का पुत्र संतोष कुमार ने इसके शिकायत निगरानी अन्वेषण ब्यूरो को की थी। वही इसको लेकर निगरानी टीम ने एक टीम गठित कर इसका सत्यापन किया और गम शहीद राजा को 105000 का रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा।
हाईटेक एग्रो एंड उड़ान इंटरनेशनल के नाम से यह फार्म चलाता है
बता दे की खगड़िया अलौली का रहने वाला संतोष कुमार राइस मिल का संचालक हैं। वह हाईटेक एग्रो एंड उड़ान इंटरनेशनल के नाम से यह फार्म चलाता हैं। इस राइस मिल से चावल तैयार करके बिहार राज्य खाद निगम क्रिया स्थित गोदाम में भेजा करता है। इसी बाबत अधिक प्रति मैनेजर शहीद राजा द्वारा प्रति ट्रक गिरने के हिसाब से ₹30000 रिश्वत की मांग की जाती थी। जिसको लेकर अधिकारी रंगे हाथों पकड़े गए जिससे आज भागलपुर न्यायालय भेजा गया हैं। यह जानकारी निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना के पुलिस उपाधीक्षक विकास कुमार श्रीवास्तव ने दी।