कैमूर: कैमूर जिले में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जन सुराज के कार्यवाहक अध्यक्ष मनोज भारती ने रामगढ़ विधानसभा से सुशील सिंह कुशवाहा के नाम की घोषणा की। उन्होंने कहा है कि सभी पांच प्रत्याशियों से आम सहमति लेने के बाद ही सुशील सिंह कुशवाहा का नाम तय किया गया है। उन्होंने यह भी कहा की हमेशा से मुझे समुदाय लोगों का सम्मान मिला है, मैं चाहे पटना रहु या किसी भी अन्य राज्य मैं , हमेशा से अपनी मिट्टी से जुरा ही रहूँगा| अगर जनता उन्हें मौका देती है तो वह लोगों की समस्याओं को दूर करने का प्रयास अवस्य करेंगे। मनोज भारती ने परिचय देते हुए कहा कि सुशील सिंह कुशवाहा रामगढ़ में एक स्वच्छ छवि और जमीन से जुड़े समाजसेवी के रूप में जाने जाते हैं। उन्होंने दलित समाज के सबसे बड़े नेता स्वर्गीय कांशीराम जी के साथ करीब 30 वर्षों तक काम किया है। खासकर दलित समाज के लोगों को आगे बढ़ाने और उन्हें उनका उचित हक दिलाने के लिए कई वर्षों से काम कर रहे हैं। उन्होंने रामगढ़ की जनता से यह भी कहा कि कैमूर में विश्वविद्यालय की स्थापना करना उनका सपना है| अंत में कार्यवाहकअध्यक्ष मनोज भारती ने यह भी दावा किया कि जनता भाई-भतीजावाद और बाहुबल से तंग आ चुकी है। अब तक उनके पास कोई बेहतर विकल्प नहीं था लेकिन इस बार चारों सीटों पर जन सुराज के रूप में उनके पास बेहतर विकल्प है। इसीलिए हमें जनता का भारी समर्थन मिल रहा है और आगामी उप-चुनाव में जन सुराज चारों सीटों पर जीत हासिल करेगा।